कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर नगर के थाना शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम तरी पाठकपुर में देसी शराब ठेके पर खुलेआम शराब पिलाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस वजह से महिलाएं और बच्चियां खेत-खलियान जाने में डर महसूस कर रही हैं।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान शिवराज सिंह भास्कर को दी। उन्होंने थाना प्रभारी वरुण सिंह और हलका इंचार्ज आरपी सिंह को इस समस्या से अवगत कराया। थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ग्राम प्रधान ने चेतावनी दी है कि यदि खुलेआम शराब पिलाने का सिलसिला जारी रहा, तो वे इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी तक करेंगे। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्दी कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।