कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के किदवई नगर में व्यापारियों ने भारतीय सेना की पाकिस्तानी ठिकानों पर की गई कार्रवाई का स्वागत किया। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए लड्डू बांटे और आतिशबाजी की।
इस मौके पर जिला युवा महामंत्री विनायक पोद्दार, टास्क फोर्स संयोजक पवन गौड़ और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला समेत कई व्यापारी उपस्थित थे। ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब है, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी सहित कई भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर प्रतिशोध लिया।