कानपुर न्यूज डेस्क: अहिरवां में कानपुर-प्रयागराज हाईवे की सर्विस लेन पर सोमवार सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। जानकारी पाकर मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना से हाईवे पर जाम लग गया, लेकिन आग बुझने के बाद यातायात सामान्य हो गया।
जानकारी के मुताबिक, चकेरी के परदेवनपुरवा निवासी वैभव दुबे सुबह संजीव नगर में जिम गए थे और अपनी कार सर्विस लेन पर खड़ी कर आए। कुछ ही देर बाद कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।
जाजमऊ फायर स्टेशन के कार्यवाहक प्रभारी सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण कार में आग लगी। उन्होंने कहा कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की वजह से अहिरवां से रामादेवी जाने वाली लेन पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन दमकल की मदद से स्थिति को जल्द नियंत्रण में लाया गया।