कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र के गडरियन पुरवा इलाके की एक फैक्ट्री में 9 मई 2025 को दोपहर के समय भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मिनी कंट्रोल रूम से फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत रवाना हो गईं। फजलगंज फायर स्टेशन से तीन यूनिट, पनकी से एक यूनिट और किदवई नगर से एक यूनिट मौके पर पहुंची।
सीएफओ दीपक शर्मा के निर्देशन में फजलगंज और पनकी के प्रभारी अधिकारियों की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई।
फैक्ट्री नंबर 123/440 में लगी इस आग में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।