कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के बर्रा क्षेत्र निवासी अंकित त्रिपाठी उर्फ विशाल के चकेरी स्थित कोयला नगर में स्थित कबाड़ गोदाम में रविवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कबाड़ से निकलते धुएं को देख पास-पड़ोस के लोग तुरंत आग बुझाने का प्रयास करने लगे और साथ ही गोदाम मालिक और दमकल को सूचना दी।
सूचना के बाद घटनास्थल पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इसके बाद जेसीबी की मदद से जलते हुए कबाड़ को अलग किया गया। दमकल टीम के जाने के बाद भी सुलगती आग को सबमर्सिबल पंप द्वारा बुझाया गया, ताकि कोई बड़ी घटना न घटे।
गोदाम मालिक अंकित त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन उन्होंने 10 से 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया है। सही आकलन के बाद ही नुकसान की वास्तविक जानकारी मिल पाएगी।