कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हत्या के प्रयास के आरोपी को जमानत पर जेल से छूटने के बाद ऐसा भव्य स्वागत मिला जैसे वह कोई नेता या सेलेब्रिटी हो। जेल के बाहर करीब 200 बाइक और 24 से ज्यादा कारों का काफिला आरोपी के लिए खड़ा था। जैसे ही आरोपी बाहर आया, आतिशबाजी के साथ रोड शो शुरू हुआ। वीआईपी रोड पर जश्न ऐसा मना जैसे चुनाव जीतकर कोई नेता लौटा हो। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले रोहित वर्मा पर मई महीने में जानलेवा हमला हुआ था। उसकी पत्नी इंद्राणी सोनकर की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों—राहुल राजपूत उर्फ नन्नू, साहिल और वीशू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सोमवार को इनमें से राहुल राजपूत को कोर्ट से जमानत मिली, जिसके बाद जेल के बाहर उसका स्वागत एक भव्य जुलूस से किया गया।
रोड शो के दौरान गाड़ियों के काफिले ने ट्रैफिक जाम कर दिया और जमकर आतिशबाजी हुई। कार की सनरूफ से राहुल और उसके साथी बाहर निकलकर लोगों को हाथ हिला रहे थे, जैसे कोई बड़ा नेता हो। इस दौरान लोग रुककर यह तमाशा देखते रहे। कई लोगों ने इस पर हैरानी जताई कि एक आरोपी को इस तरह सेलिब्रिटी जैसा ट्रीटमेंट मिल रहा है।
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है, जहां आरोपी को जमानत मिलते ही ऐसा माहौल बनाया गया जिससे समाज को गलत संदेश जा सकता है।