कानपुर न्यूज डेस्क: एक युवती का घर छोड़कर एक मुस्लिम युवक के साथ गुजरात भाग जाने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने अपनी बेटी को लापता देख पुलिस से मदद की अपील की। पुलिस ने उनकी तहरीर लेने के बाद, मामले को सामान्य गुमशुदगी के रूप में दर्ज कर लिया। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके आवेदन को नजरअंदाज करते हुए इसे हल्के में लिया और उन्हें बताया कि "इतना बड़ा शहर है, कहां से ढूंढें?"।
जांच में यह सामने आया कि युवती की पहचान जौनपुर के हुसैन रजा से इंटरनेट के जरिए हुई थी, और दोनों के बीच बातचीत चल रही थी। 19 वर्षीय लड़की 8 नवंबर को घर से बिना किसी सूचना के चली गई थी। परिवार ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और जब फोन किया तो लड़की ने बताया कि वह हुसैन रजा के पास गुजरात जा रही है।
पीड़ित महिला ने पुलिस से बेटी की लोकेशन ट्रैक करने के लिए मदद मांगी, और आरोपी हुसैन रजा पर आरोप लगाया कि उसने उसे बरगलाकर गुजरात भेजा है। हालांकि, पुलिस ने उनकी तहरीर बदल दी। फिलहाल, लड़की की लोकेशन सूरत में पाई गई है, और पुलिस ने एक टीम भेजकर उसे ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने कहा कि जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।