कानपुर न्यूज डेस्क: सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने असलहा तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को तीन शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी कानपुर और कन्नौज जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिससे यह साफ है कि ये लोग किसी बड़ी आपराधिक गतिविधि की तैयारी में थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ असलहा तस्कर इलाके में सक्रिय हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने एक सटीक योजना बनाकर इन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में कन्नौज के अलाउद्दीनपुर गांव का सुजीत कुशवाहा, तिर्वा गांव का हैप्पी उर्फ रोशन और कानपुर के अनवरगंज का सलमान उर्फ सरफराज शामिल हैं। तीनों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सलमान के खिलाफ कन्नौज में नौ केस दर्ज हैं, वहीं हैप्पी पर कन्नौज, इटावा और औरैया में सात मुकदमे चल रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले सुजीत के खिलाफ दर्ज हैं, जिस पर कन्नौज और औरैया में कुल 14 केस दर्ज हैं। इन तीनों का नेटवर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैलता जा रहा था, जिसे समय रहते तोड़ा गया।
पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के अनुसार, इस गिरफ्तारी से इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगेगी और असामाजिक तत्वों में डर का माहौल बनेगा।