कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर दी थी। अब इस मामले में अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी पति सतीश श्रीवास्तव को उम्रकैद और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के शव को घर के बक्से में छिपा दिया था, और जब बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया।
घटना 21 मार्च 2021 की है, जब सतीश और उसकी पत्नी मधु के बीच अवैध संबंधों को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट के दौरान मधु का सिर दीवार से टकरा गया और वह बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को बक्से में छिपा दिया और दो दिनों तक उसे गुमशुदा बताकर ढूंढने का नाटक करता रहा। 23 मार्च को जब घर से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी।
पुलिस घर पहुंची तो अंदर से ताला बंद मिला, जिसे तोड़कर जब भीतर घुसी तो बक्से में बंद मधु का शव बरामद हुआ। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की – उसने घर की सरसों के तेल और पानी से सफाई की और फिर औरैया चला गया। बाद में लौटकर उसने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। पुलिस जांच और सबूतों के बाद सतीश को गिरफ्तार किया गया।
मामले में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब आरोपी के बेटे आयुष ने पिता के पक्ष में बयान दिया जबकि छोटा बेटा पीयूष बयान से मुकर गया। बावजूद इसके, कोर्ट ने सभी साक्ष्यों, फोरेंसिक रिपोर्ट और पुलिस जांच को ध्यान में रखते हुए सतीश श्रीवास्तव को दोषी पाया और उसे सजा सुनाई। यह मामला रिश्तों में शक और हिंसा के अंजाम की एक भयावह मिसाल बन गया है।