कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में 551 जोड़ों के सामूहिक विवाह और निकाह कार्यक्रम के दौरान सामने आई अव्यवस्थाओं ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। समारोह में खाने और सामग्री वितरण को लेकर गंभीर शिकायतें मिलने के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह को पद से हटाकर समाज कल्याण निदेशालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। उनकी जगह शिवम सागर को नया जिला समाज कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान यह सामने आया कि मेहमानों और लाभार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाएं कागजों तक ही सीमित थीं। करीब 15 हजार लोगों के भोजन के लिए कैटरिंग का टेंडर दिया गया था, लेकिन मौके पर सिर्फ लगभग 5 हजार लोगों के खाने की ही व्यवस्था दिखी। भोजन काउंटरों पर जल्द ही अफरा-तफरी मच गई और कई परिवार बिना खाना खाए लौटने को मजबूर हुए।
नियमों के मुताबिक हर नवविवाहित जोड़े को 10 किलो लड्डू दिए जाने थे, लेकिन जांच में पाया गया कि दुल्हनों को महज 2 से 3 किलो लड्डू ही मिले। ADM सिटी डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में बनी जांच समिति ने पुष्टि की कि करीब 2.50 करोड़ रुपये के टेंडर के बावजूद व्यवस्थाएं पूरी तरह नाकाम रहीं। टेंडर प्रक्रिया और आपूर्ति व्यवस्था की भी अलग से जांच की जा रही है।
जांच के दौरान सैंपल सामग्री की पड़ताल में कई खामियां सामने आईं। 10 किलो बताई गई लड्डू की डलिया में केवल 2 से 2.5 किलो लड्डू पाए गए, वहीं 12 इंच बताई गई घड़ी भी मानक से छोटी निकली। कार्यक्रम के अंत में रसगुल्लों की कमी की खबर फैलते ही हंगामा हो गया और हालात संभालने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। प्रशासन का कहना है कि दोषियों पर आगे और कार्रवाई की जाएगी।